हेल्लो नमस्ते !!
हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की APPLE ID कैसे बनाते हैं ?
तो चलिए शुरू करते हैं –
हम आपको बता दे की बिना किसी CREDIT CARD के free में ही ONLINE बहुत ही आसानी से appple id बना सकते हैं जैसे की कुछ लोग जानते होंगे की जब एक बार एप्पल id बना लेते हैं to फिर उस APPLE id से आप किसी भी device जैसे की IPHONE , MACBOOK , IPAD, इत्यादि में आप आसानी से इस apple id का use कर सकते हैं |सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन करते हैं फिर कुछ आप्शन आता है जिसमे Itune and app store को क्लिक करके भी हम apple id बना सकते हैं लेकिन उसमे बिना क्रेडिट कार्ड के उसमे account create नही होगा इसीलिए हम उसके ऊपर वाला option icloud पर क्लिक करते हैं
next पेज ओपन होते ही id and password भरने को बोलता हैं अगर हमारे पास होता तो यही से भरके और log in कर सकते थे लेकिन हमे तो न्यू account create करना है तो हम create a apple id पर क्लिक करते हैं उसके बाद next पेज में अपना Date of Birth चुनते हैं फिर next पर क्लिक करते हैं फिर first name और last name भरकर next पर क्लिक करते हैं तो दो option दिखाई देता है जिसके पहले में यदि आप अपना email id ही प्रयोग करके id बनाना चाहते हैं तो इस पर क्लिक कर सकते हैं इस पर क्लिक करने से आपका email id ही apple id के रूप में हो जायेगा
यदि आप दुसरे option (icloud )पर क्लिक करते हैं तो आपको icloud की तरफ से न्यू apple id प्राप्त हो जायेगा जैसे की जीमेल account बनाने में प्राप्त करते हैं , तो हम icloud वाले option पर क्लिक करते है to न्यू पेज खुल जाता है जिसमे कोई name भरने को देता है to हम कोई भी अपने मन पसंद जो की याद करने में भी आसान हो और अच्छा भी लगे तो हम उस blank में भरकर ABILITY चेक करते हैं जैसे की gmail account create करने में करते हैं
जब अवेलेबल बताता है to उसके next पर क्लिक करते हैं फिर CONTINUE पर क्लिक करते हैं फिर password फिल करते हैं ये minimum 8 character का होना चाहिए जिसमे Capital Letter (ABCDEFGH) , Small letter (abcdefgh) , numbers (1234567) , special characters (@.#$&) mix होना चाहिए फिर next पर क्लिक करते हैं तो इस पेज में secuirity questions चुनने को देता है जो की तीन questions पूछे जाते हैं और निचे answer भी लिखने को space देता है
तो ये ध्यान से fill किया जाता है क्योकि जब आपको अपना password भूल जाता है तो इन्ही questions के answer की हेल्प से ही password को forget कर पाते हैं इसके बाद terms & conditions को पढ़ कर Agree पर क्लिक करते हैं जिसके बाद आपका apple id पूर्ण रूप से successfully create हो जाता है |
अब आप इस बनाए गये apple id को किसी भी device में use कर सकते हैं |
मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो like , share करे और यदि कोई भी आपको इस पोस्ट से सम्बंधित प्रॉब्लम हो तो हमे comment करके जरूर बताये | अपने मोबाइल या लैपटॉप में अपना खुद का apple id बना सकते हैं |
v
धन्यबाद
0 comments:
Post a Comment
Please comments
i will reply or contact you shortly.