Hello नमस्ते!
friends हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से free में blog (website) कैसे बनाते है उसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताएँगे जिसको आप follow करके आप अपना खुद का भी website (blog) बना सकते हैं | आपको website (blog) बनाने को बताएँगे ,तो आप इस पोस्ट को start से end तक पढ़े और बताये गए step को follow करे | इस website को बनाने के बाद आप भी google search में आसानी से आ सकते हैं जैसे मेरा website देखना चाहते हैं तो आप google में skshelp search करके देख सकते हैं सबसे पहले मेरा ही website सामने आएगा |
friends website (blogger)बनाने (create) से पहले आपको blogger (website) के बारे में कुछ जानकारी देना चाहते हैं जो
शायद आप नही जानते होंगे , तो friends आपको कुछ पक्तियों में
इसकी कुछ importants बातें बता देते हैं तो चलिए शुरू करते हैं अब -
blogger एक ऐसी सर्विस है जो आपको free में blog बनाने और पैसा कमाने का मौका भी देती है, इस blogger पर आप अपनी blog (website)बनाकर अपनी बातो को बहुत दूर तक पहचा सकते हैं , इन्टरनेट पर daily लाखो करोडो
blog वायरल होते हैं जिससे
उस blog के ओनर का इन्टरनेट पर अलग का ही पहचान बन जाती है blogger न केवल आपके रचनाओ (post) को इन्टरनेट पर डालने
की सुबिधा देती है आपको blogger पर बहूत सी सुबिधाये मिल जाती हैं जैसे –
1.
· आप अपनी पोस्ट के माध्यम से अपनी बात किसी के भी साथ share कर सकते हैं |
2.
· आप अपनी इन्टरनेट पर एक अलग ही पहचान बना सकते हैं |
3. · आप इससे अच्छा पैसा भी earning भी कर सकते हैं |
अब आपको ये बता दू की free में blogger कैसे बनाते हैं –
तो चलिये आप free में blog
(website) बनाने के लिए सबसे
पहले आप google में जाकर blogger को search करते हैं जैसे ही आप search करते हैं
तो उपर पेज में show किये गये आप्शन पर click करते हैं जैसे ही इस आप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद नया पेज open हो जाता है
जो नया पेज open होता है वो आपको उपर पेज show कराया गया हैं जिसमे create your blog पर क्लिक करते हैं |
create your blog पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज open होता हैं जो आपको ऊपर पेज show कराया गया है उसमे अपना जीमेल account से लोग इन करना होता है जिसमे Gmail id डाला जाता है
और उसके बाद अपने gmail id का password डालना होता है यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नही है to आप click here पर क्लिक करके और आसानी से समझ सकते हैं की जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं ये youtube का link है |
Gmail Account बनाने के youtube link- Click Here
आप जब जीमेल account से लोग इन कर लेते हैं to एक नया पेज खुल जाता है जिस पेज को इस पक्ति के ऊपर पेज show कराया गया है जैसे ऊपर दिखाया गया है , आपके सामने two आप्शन आएगी Google+ प्रोफाइल और blogger लिमिटेड प्रोफाइल आपको दोनों में से कोई एक को सेलेक्ट करना होता हैं तो आप इसमें create a limit blog profile पर क्लिक कर दीजिये |
create a limit blog profile पर क्लिक करने के बाद ऊपर पेज शो कराया गया है जिसमें आप DISPLAY NAME अपने profile के अनुसार fill कर लीजिये और उसके बाद continue to blogger पर क्लिक कर दे |
continue to blogger पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगी जो ऊपर दिखाया गया है इसमें आपको create new blog पर क्लिक करना होता है
जब आप create new blog पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद एक और new पेज open होता है जो इस पक्ति के ऊपर वह पेज show कराया गया है जिसमे आपको अपने website की title लिखना है की आप किसके बारे में अपना पोस्ट लिखना चाहते हैं उससे सम्बंधित आप कोइ एक title लिख लीजिये और निचे address में आपको अपना website का नाम search करना है की वो available है या नही आपको केवल अपने website का नाम fill करना है उसके बाद ये अपने आप .blogspot.com आ जाएगा जैसे हमने technicsatya हमने उपर टाइप किया है और उसके बाद का जो है वो automatic आ जायेगा जैसे हमारे blog address के सामने show कर रहा है की This Blog Address is Available मतलब की ये हमे मिल सकता है यदि इस जगह पर unavailable show करने के लिये आप फिर दुसरा website का नाम search करे जब तक की available नही बता दे | यह address availabel होने के बाद कोई एक theme सेलेक्ट कर लीजिये फिर उसके बाद आप create blog पर क्लिक कर दीजिये |
जब आप create blog पर क्लिक करते हैं तो उपर की दिखाई गयी पेज शो होती है जिसमें आपको यदि बिना money pay किये ही website बनाना हो तो आप no thanks पर क्लिक कर दीजिये और यदि आपको money pay करना है to आप अपना मन चाहा website search कर सकते हैं लेकिन उसका पैसा pay करना पड़ता है इसलिए आप no thanks पर click कर दीजिये | अब आपका website (blogger) लेख लिखने को ready हो जायेगा और आप अपना post publish कर सकते हैं |
तो चलिए friends हमने website (blogger) को successfully बना तो लिया
लेकिन आपको हम बता दे की इस website
(blogger) में पोस्ट को कैसे publish करेंगे जिसे आप आसानी
से उस पोस्ट को google में भी देख सकते है search करके –
तो friends अब आपको हम बताएँगे की इस website (blogger) पर पोस्ट कैसे create करे ?
जब आप no thanks
पर click कर देते हैं to आपको न्यू पेज में entry होती है जिसमे आपको create a
new post show होता है जैसे की ऊपर
फोटो में शो कराया गया है इसमें create a new post पर क्लिक करते हैं |
friends जब आप create a new post पर क्लिक करते हैं to ऊपर का ऊपर शो किया गया पेज ओपन हो जाता हैं जिसमे post title name में आप जिस भी बारे में पोस्ट लिख रहे हैं उसका title को लिखा जाता हैं इसी title के नाम से भी google में search भी किया जा सकता है इस पोस्ट को to इसे अछे से लिखा जाता है जो की सभी लोग search कर सके , इसके निचे आप अपना पोस्ट create कर लीजिये word में भी लिख सकते है और HTML language में भी आप लीख सकते हैं इस पोस्ट में आप फोटो भी upload कर सकते हैं और कोई link भी आप add कर सकते हैं |
जब आप पोस्ट अछे से create कर लेते हैं to आप publish पर क्लिक करके और आप उसको share कर सकते हैं या वह पोस्ट complete नही हुआ हो तो आप save पर क्लिक करके और close पर क्लिक कर दे तो वह ड्राफ्ट में save हो जायेगा और आप इसे बाद में फिर complete करके publish कर सकते हैं |
Friends जब आप पोस्ट publish कर देते हैं तो उपर शो किया गया पेज open हो जाता है ये आपका पोस्ट ready हो चूका है |
तो friends आप लोगो ने blog बनाना सिख लिये हो यदि आपको कोई भी प्रोब्लेम्स आती है तो आप हमे comment कर सकते हो | आपको जल्द ही reply किया जायेगा | और दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो like और share करे |
धन्यवाद !
0 comments:
Post a Comment
Please comments
i will reply or contact you shortly.