कई बार ऐसा होता है कि हम एक ही फोन में दो सिम चला रहे होते है और इन दोनों नंबर का व्हाट्सएप भी एक्टिव रखना होता है तो कई बार कंफ्यूजन हो जाता है की दो व्हाट्सएप को एक ही मोबाइल में कैसे चलाएं। वैसे कंपनी ने ऐसा फीचर लॉन्च कर चुका है जिससे आप एक ही नंबर का एक से अधिक डिवाइस में व्हाट्सएप उसे कर सकते हैं लेकिन बहुत लोगों को यह नहीं मालूम है की एक ही मोबाइल में एक से अधिक नंबर का व्हाट्सएप कैसे बनाएंगे हम आपको पूरा प्रक्रिया बताएंगे जिससे आप एक ही मोबाइल में एक से अधिक व्हाट्सएप चला सकेंगे।
बता दे कुछ स्मार्टफोन निर्माता जैसे सैमसंग (Samsung) वनप्लस (One Plus) रियलमी (Realme) श्यओमी (Xiaomi) विवो (Vivo) आदि अपने स्मार्टफोन में डुएल एप्स सपोर्ट देते है जिससे आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला पाएंगे। आपको बताते हैं कि यह सेटिंग कैसे की जाती है?
एक ही फोन में चलाएं दो व्हाट्सएप :-
- सबसे पहले आपको अपने फोन के डिवाइस में सेटिंग (Setting) पर जाना होगा फिर आपको स्क्रॉल डाउन करना होगा और एप्स (Apps) पर जाना होगा
- अब आपको एप्स पर क्लिक करना हैं अब आपको ड्यूल एप्स (Dual Apps) का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर दबाना है।
- फिर आपको व्हाट्सएप दिखेगा उसपर दबाना है , अब आपको dual apps के सामने का टॉगल on कर देना है।
- अब आपके मोबाइल में व्हाट्सएप का दो एप्लीकेशन हो गया होगा इसमें जो नया वाला Apps होगा उसमें आप अपना दूसरे नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं।
Trend|| WhatsApp || व्हाट्सएप|| latest news
0 comments:
Post a Comment
Please comments
i will reply or contact you shortly.